Header Ads

Mp Merit List GDS 2024 | Mp GDS Merit List 2024 | Mp GDS New Vacancy 2024.

Mp Merit List GDS 2024 | | Mp GDS Merit List 2024 | | Mp GDS New Vacancy 2024.

Mp GDS Number Of Vacancy 2024 :-

एमपी के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 10वीं पास कर लिया है | उनके लिए वर्ष 2024 में mp gds vacancy 2024 की बंपर भर्ती निकाली गई है | पिछली वैकेंसी के अनुसार इस बार की वैकेंसी ज्यादा है | देखा जाए तो भारतीय डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में पोस्ट ऑफिस की भर्तियां निकाली गई है | जिसमें देखा जाए तो मध्य प्रदेश में कुल 4011 पदों की सीधी वैकेंसी निकाली गई है | देखा जाए तो फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त रखी गई है | इसमें जो सिलेक्शन की प्रक्रिया रखी गई है, वह मेरिट के आधार पर रखी गई है |इसमें ना कोई विद्यार्थी को पेपर देना है ना ही किसी प्रकार का इंटरव्यू देने की आवश्यकता है |इसमें विद्यार्थियों की सीधी भर्ती होगी | अगर विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में अच्छे परसेंट आते हैं तो उन विद्यार्थियों का यहां पर पहले सिलेक्शन होगा | क्योंकि जहां पर Mp GDS Mert List 2024 जब जारी की जाएगी | 


Mp Merit List GDS 2024

तो वह विद्यार्थी पहले सेलेक्ट किए जाएंगे जिनके कक्षा 10वीं में प्रतिशत काफी अच्छे हैं | 
जो भी विद्यार्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को यहां पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट देना अनिवार्य होगा | क्योंकि यहां पर जो आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है वह ऑनलाइन रखी गई है | साथ ही साथ इसमें आवेदन के लिए अगर आपके पास कंप्यूटर नॉलेज है तो आवेदन करते समय आप कंप्यूटर नॉलेज का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं | क्योंकि इसमें जो पोस्ट रखी गई है वह पोस्ट मास्टर के अलावा पोस्ट ऑफिस का कंप्यूटर पर जितना भी कार्य रहता है | उससे संबंधित पोस्ट भी यहां पर निकली है | महिला और पुरुष उम्मीदवार दोनों के आवेदन की अंतिम तिथि यहां पर 5 अगस्त रखी गई है | 

एमपी के 25 डिविजन मैं ब्रांच पोस्ट मास्टर और इसी के साथ-साथ ग्रामीण डाक सेवक के आवेदन 15 जुलाई से प्रारंभ हो गए थे | 

अगर आप भी सरकारी जॉब से रिलेटेड डेली अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप Himalay Sir  को ज्वाइन कर सकते हैं | 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मध्य प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक की जो वैकेंसी 4011 पद पर निकाली गई है | उसकी मेरिट लिस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, की वर्ष 2024 में Mp GDS 2024 की मेरिट लिस्ट इस बार कहां से कहां तक जाएगी | और क्या इस बार सिलेक्शन प्रक्रिया में आयु को भी ध्यान में रखा जाएगा कि नहीं | इसी के साथ-साथ जिन विद्यार्थियों के प्रतिशत कम है | क्या उस उम्मीदवार का सिलेक्शन हो पाएगा या फिर नहीं | 

Mp GDS Overview 2024:-

Recruitment Organization

Department of Posts, Ministry of Communications, Government of India

Name Of Post

ABPM/BPM/GDS

No. Of Post

4011

Apply Mode

Online

MP GDS Last Date

05 August 2024

Job Location

All India

Salary

Rs.10,000- 29,380/-

Category

Mp Govt. Job

एमपी ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए शर्तें :-

1. इसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 40 साल तक होनी चाहिए | क्योंकि यहां पर बहुत सारे विद्यार्थियों को लगता है कि हमने दसवीं पास कर लिया है | तो सिर्फ दसवीं पास करते ही विद्यार्थियों को लगने लगता है कि हम इसमें फॉर्म डाल सकते हैं | पर यहां पर उनकी जब आयु 18 वर्ष ही होगी | तभी वह उस फॉर्म को भर पाएंगे | 

2. जैसा कि इसका आवेदन ऑनलाइन फॉर्मेट में विद्यार्थियों का होता है | पर विद्यार्थियों को ध्यान रखना है कि अगर उनके कक्षा दसवीं में कम से कम 50% होना जरूरी है | तभी वह इस फॉर्म को भर पाएंगे |

3. राज्य में डाक विभाग भर्ती के लिए 25 संभागो में से किसी भी संभाग के लिए योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। परंतु विद्यार्थी अगर एमपी का है तो अगर वह एमपी से फॉर्म को भरता है तो विद्यार्थी को मुख्य रूप से पहले उसे उम्मीदवार को सिलेक्शन की प्रक्रिया में रखा जाएगा | अन्य राज्य के विद्यार्थी को ज्यादा मानता नहीं दी जाएगी |

किस-किस पद पर निकली है वैकेंसी ?:-

जैसा कि देखा जाए तो ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती पूरे देश भर में निकली हुई है | जिसके अंतर्गत एमपी में जो भर्ती निकाली गई है लगभग 4011 उसमें देखा जाए तो बीपीएम, ग्रामीण डाक सेवक और एबीपीएम (असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर) पदों पर भर्ती निकाली गई है | आवेदन प्रक्रिया के बाद योग्यता के आधार पर MP GDS 1st Merit List 2024 Division Wise आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। डाक विभाग के द्वारा इसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 रखी गई है |

Mp GDS Merit List 2024:-

कक्षा 10 के जितने भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरते हैं तो अधिकतर यहां पर देखा गया है कि जिस विद्यार्थी के 90% से अधिक अंक बोर्ड की परीक्षा में आए हैं उनका सिलेक्शन सबसे पहले ग्रामीण डाक सेवक में देखने को मिला है | वर्ष 2023 की जब मेरिट लिस्ट जारी की गई थी तो उसमें उन विद्यार्थियों का पहला सिलेक्शन हुआ था जिनके 99% और इसी के साथ-साथ 98%,97% और 96% प्राप्त किए हैं | बाद में फिर 90 से 80 पर्सेंट वालों का सिलेक्शन देखने को मिला था | यहां पर बहुत ही कम ऐसे विद्यार्थी थे जिनके 70- 80% आने पर सिलेक्शन देखने को मिला हो | 50 और 60% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नाम मात्र के सिलेक्शन प्रक्रिया के अंतर्गत रखे गए थे | जैसे ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है तो उसमें सभी विद्यार्थियों के नाम नाम के साथ उनके प्रतिशत लिस्ट के साथ आदर्श जाते हैं | जैसा कि देखा जाए तो पिछले वर्ष लगभग 1556 कुल पद निकाले गए थे | परंतु इस बार देखा जाए तो पदों की संख्या ज्यादा है लगभग 4011 पद इस बार एमपी में ग्रामीण डाक सेवक के निकले हैं, तो इसी कारण यहां पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर ओबीसी और जनरल कैंडिडेट आवेदन करते हैं तो जनरल कैटेगरी के 90% प्लस से मेरिट तैयार की जाएगी और इसी के साथ-साथ जो उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी के हैं तो अगर उनके 80 परसेंट या उससे अधिक अंक है तो वह उम्मीदवार यहां पर चयनित हो सकता है| और इसी के साथ-साथ जो कैंडिडेट SC/ST कैटिगरी के अंतर्गत आता है, तो उसके अगर 70% अंक से अधिक अंक आते हैं तो वहां पर वह विद्यार्थी चयनित हो सकता है |

Mp Post Office City Vise Vacancy 2024:-

देखा जाए तो कैटिगरी वाइज अगर ग्रामीण डाक सेवक की जो भर्ती निकली है, उसमें देखा जाए तो जो सामान्य वर्ग के अंतर्गत उम्मीदवार आते हैं उनके लिए लगभग 1628 पदों पर भर्ती निकाली गई है | इसी के साथ-साथ जो विद्यार्थी पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आते हैं उन विद्यार्थियों के लिए यहां पर 458 पदों पर भर्ती निकाली गई है | और जो विद्यार्थी एससी कैटेगरी के हैं 641 पदों पर उनके लिए भर्ती निकाली गई है | और आखिर में जो विद्यार्थी एसटी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं उनके लिए यहां पर 724 पदों पर भर्ती निकाली गई है | अन्य उम्मीदवार जैसे ईडब्ल्यूएस के लिए लगभग 437 पदों पर भर्ती निकाली गई है | 

अगर आप शहर के अनुसार पदों की संख्या देखना चाहते हैं तो वह नीचे मुख्य रूप से दर्शी गई है 👇👇👇👇

Name Of DivisionNo. Of Post
1 बालाघाट336
2 आईडी इंदौर04
3 मंडला296
4 सागर225
5 भोपाल50
6 इंदौर शहर45
7 मंदसौर125
8 सतना122
9 छतरपुर113
10 इंदौर मोफुसिल231
11 मुरैना331
12 सीहोर129
13 छिंदवाड़ा305
14 जबलपुर157
15 एमपी भोपाल10
16 शहडोल159
17 गुना216
18 जेबी डीएन जबलपुर07
19 रतलाम108
20 उज्जैन150
21 ग्वालियर162
22 खंडवा221
23 रीवा180
24 विदिशा151
25 होशंगाबाद178
कुल पद संख्या4011

मध्य प्रदेश में देखा जाए तो बालाघाट जिले से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है फिर इसके बाद मंडल और सागर जिले से उम्मीदवारों की भर्ती निकली है | 

Mp GDS Form Fees 2024:-

एमपी पोस्ट ऑफिस भर्ती में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क एकदम फ्री रखा गया है | जबकि सामान्य वर्ग के और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए रखा गया है | आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। ऐसे उम्मीदवार जो की इसका फॉर्म भरना चाहते हैं, तो उनको इस बात का जरूर ध्यान रख लेना है कि जिस जिले में पदों की संख्या ज्यादा है , उस स्थान से अगर विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं तो वहां सिलेक्शन की संभावना अधिक रहती है | परंतु ऐसा भी नहीं की जहां पदों की संख्या कम है वहां पर सिलेक्शन विद्यार्थियों का ना हो |

कोई टिप्पणी नहीं