Header Ads

Supplementary Ki Marksheet Ki Value Hoti Hai Ya Nahi | Mp Board Supplementary Marksheet 2024.

Supplementary Ki Marksheet Ki Value Hoti Hai Ya Nahi  | Mp Board Supply Marksheet 2024

Mp Board Supplementary Marksheet 2024:-

एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री देने वाले विद्यार्थियों के मन में एक सवाल रहता है कि रिजल्ट जारी होने के बाद हमारी जो मार्कशीट है, वह कैसी दिखाई देती है | क्या उसमें कोई बदलाव देखने को मिलता है या नहीं | इसी के साथ-साथ सप्लीमेंट्री परीक्षा देने के बाद मिलने वाली मार्कशीट की वैल्यू होती है या फिर नहीं तो आज के इस आर्टिकल में इन्हीं सवालों का जवाब मिलने वाला है | अगर आप शुरू से लेकर आखिर तक आर्टिकल को पढ़ते हैं तो सप्लीमेंट्री मार्कशीट के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी | बता दे की बोर्ड की तरफ से जो पहले मुख्य परीक्षा की मार्कशीट मिलती है | सप्लीमेंट्री परीक्षा की मार्कशीट में जिस विद्यार्थी के एक या 2 विषय में सप्लीमेंट्री आती है,तो उस स्थान पर SUPPL लिख दिया जाता है | परंतु इसके बाद अगर विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा देने के बाद उस विषय में पास हो जाता है, तो फिर वहां SUPPL के स्थान पर * (STAR) का चिन्ह लग जाता है | जो की यह दर्शाता है कि पास विद्यार्थी ने सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी है | इसी के साथ-साथ मार्कशीट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है | पुरी की पूरी मार्कशीट मुख्य परीक्षा जैसी ही रहती है |

                                 mp board supplementary marksheet 2024

तो विद्यार्थियों के मन में सिर्फ और सिर्फ यहां पर मार्कशीट को देखते हुए स्टार लगा होने के कारण सिर्फ और सिर्फ एक सवाल आता है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा की मार्कशीट की मान्यता होती है या फिर नहीं | तो बता दे की सप्लीमेंट्री की परीक्षा की जो मार्कशीट आपको स्टार के साथ लगी मिलती है | उसकी उतनी ही मान्यता रहती है जितनी की मुख्य परीक्षा की मार्कशीट की | यहां पर विद्यार्थियों को मान्यता को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करना है |पर देखा जाए तो ठीक इसी के विपरीत अगर विद्यार्थी की सप्लीमेंट्री आई है तो उसको कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है | अगर कक्षा दसवीं का विद्यार्थी है तो यहां पर अगर वह 11वीं में किसी कठिन विषय गणित और बायोलॉजी मिल नहीं पाएगा | काफी मुश्किलों के बाद ही उसको टीचर से बातचीत करने के बाद उसे उसकी इच्छा के विषय मिल पाएंगे | क्योंकि यहां पर शिक्षकों को यहां लगता है कि क्या यह उस विषय में पास हो भी पाएगा या फिर नहीं | ठीक है किसी के साथ ही साथ कक्षा बारहवीं के ऐसे विद्यार्थी जो कि बड़े-बड़े कॉलेज जिसमें एडमिशन के लिए प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, तो उन कॉलेजों में सप्लीमेंट्री मार्कशीट के जितने भी अंक होते हैं | वह बड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए पर्याप्त नहीं होते हैं | यहां पर बड़े कॉलेज का तात्पर्य है कि जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और इसी के साथ-साथ डॉक्टरी लाइन में जाना चाहते हैं तो इन कॉलेज में मुख्य रूप से प्रतिशत को मान्यता दी जाती है | जिस कारण सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों का यहां बड़े ही मुश्किल से एडमिशन हो पता है |

अपनी सप्लीमेंट्री की मार्कशीट देखें:-

👇👇👇👇👇

Click Here......

सप्लीमेंट्री मार्कशीट की कितनी मान्यता रहती है?

10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के मन में एक सवाल लेता है की सप्लीमेंट्री मार्कशीट से क्या-क्या काम हो सकते हैं अर्थात इसकी मान्यता कितनी रहती है | बता दे की सप्लीमेंट्री कि आपकी मार्कशीट है तो चाहे आपकी सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट नौकरी के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो आपका आराम से एडमिशन हो जाता है | नौकरी में किसी भी प्रकार की आपको सप्लीमेंट्री मार्कशीट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है | परंतु बहुत ही काम ऐसी जॉब रहती है, जिसमें प्रतिशत को मान्यता दी जाती है | तो वहां पर यदि आप आवेदन करते हैं तो आपकी सप्लीमेंट्री मार्कशीट को वहां पर मानता नहीं दी जाती है | पर ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है | उदाहरण के लिए यहां पर अगर आप एमपी डाक सेवक का फार्म यहां पर भरते हैं तो आपका फॉर्म तो आसानी से भर जाता है परंतु सिलेक्शन उन विद्यार्थियों का हो जाता है, जिनके प्रतिशत 90% से अधिक होते हैं | अर्थात शुरुआत में तो कोई परेशानी नहीं आती है बाद में विद्यार्थियों को Nakar दिया जाता है | ठीक इसी के साथ-साथ इंजीनियरिंग के जितने भी कॉलेज होते हैं | उसमें इंटरेस्ट एग्जाम के साथ-साथ आपके कक्षा बारहवीं के प्रतिशत को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाता है | तभी मेरिट तैयार होती है | तो इसी को देखते हुए विद्यार्थी आवेदन तो कर सकते हैं | परंतु इसके बाद एडमिशन की लिस्ट जारी होती है तो उसमें उन विद्यार्थियों का बिल्कुल भी नाम नहीं देखने को मिलता | जो की सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर पास हुए हैं |

See Your Supplementary Result:-

👇👇👇👇👇

Click Here.....

कोई टिप्पणी नहीं