Header Ads

Ruk Jana Nahi Exam Result Update 2024 | Ruk Jana Nahi Result Date 2024.

Ruk Jana Nahi Exam Result Update 2024 | Ruk Jana Nahi Result Date 2024.

Ruk Jana Nahi Result Date 2024:-

रुक जाना नहीं रिजल्ट को लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | क्योंकि सभी विद्यार्थी का अपना आगामी कक्षा के लिए एडमिशन में सप्लीमेंट्री मार्कशीट और रुक जाना नहीं मार्कशीट का होना अति आवश्यक है | बता दे कि विद्यार्थियों को एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रहती है | 31 जुलाई के बाद विद्यार्थियों के एडमिशन को रोक दिया जाता है | परंतु जो विद्यार्थी सप्लीमेंट्री और रुक जाना नहीं की परीक्षा देते हैं | उनके लिए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है | उनकी तारीख को 31 जुलाई से बढ़कर 15 अगस्त तक कर दिया जाता है | जब तक विद्यार्थी का रुक जाना नहीं और सप्लीमेंट्री का रिजल्ट भी जारी हो जाता है | और आराम से विद्यार्थी का एडमिशन भी हो जाता है | तो विद्यार्थियों को एडमिशन को लेकर किसी भी बात की चिंता नहीं करना है | क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं जब रिजल्ट आपका कभी भी जारी कर दिया जाए | जैसा कि सूत्रों की राय और तमाम विशेषज्ञों की माने तो 25 जुलाई तक किसी भी हालत में Ruk Jana Nahi Result 2024 जारी कर दिया जाएगा |

Ruk Jana Nahi Result Date 2024 Class 10th

जैसा की बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने निकलकर नहीं आया है | परंतु जिस भी दिन आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा | उसके 1 दिन पहले सभी विद्यार्थियों को सूचित कर दिया जाएगा आदेश के माध्यम से | जिसे आप एमपी ओपन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर आसानी से चेक कर पाएंगे | रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड जानकारी के रूप में सबमिट करना होगा | और फिर उसी के बाद लोगों की ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा | इतना सब करने के बाद जो विद्यार्थी का रिजल्ट होगा वह उसके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा | जिस विद्यार्थी अपनी स्वेच्छा के अनुसार प्रिंट कर सकते हैं | और एडमिशन के लिए उसे जमा कर सकते हैं | बहुत सारे विद्यार्थियों की मानसिकता रहती है कि एडमिशन के लिए ओरिजिनल मार्कशीट लगती है परंतु बता दे कि जो विद्यार्थी की ऑनलाइन मार्कशीट रहती है, एडमिशन ऑनलाइन मार्कशीट से ही हो जाता है | और बाद में आप आपको 5 से 6 दिन के बाद में जो ओरिजिनल मार्कशीट होती है वह विद्यालय से मिल जाती है | जिसे आप बाद में जमा कर सकते हैं | 

कैसे होती है चेक रुक जाना नहीं की कॉपी ?

सभी विद्यार्थी यही सोचते हैं कि रुक जाना नहीं की कॉपियां जैसे सभी एग्जाम की चेक होती है इस तरह से रुक जाना नहीं की कॉपियां ही चेक की जाती है | परंतु बता दे कि रुक जाना नहीं कॉपियां बहुत अलग तरह से चेक की जाती है | जो कि यह बात केवल शिक्षक ही जानते हैं | बता दो की कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों को सबसे पहले कंप्यूटर की सहायता से स्कैन किया जाता है | जैसा कि मान लेते हैं कि शिक्षक किसी एक कॉपी को चेक करता है तो इससे पहले वह कंप्यूटर की सहायता से कॉपी को स्कैन करता है | तो पूरी की पूरी कॉपी के हर एक पेज कंप्यूटर में दिखने लगते हैं | जिसे फिर शिक्षक कंप्यूटर में माउस और कीबोर्ड की सहायता से चेक करता है | माउस की सहायता से वह ऑनलाइन तरीके से टिक लगता है | और इसी के साथ-साथ कीबोर्ड की सहायता से वह वहां पर नंबर चढ़ता है | और वह भी पूरी तरह से चेक हो जाने के बाद लास्ट में सभी नंबरों का कंप्यूटर पर ही टोटल लगा देता है | और उसी टाइम नंबर कंप्यूटर पर चड्ढा दिए जाते हैं | तो इसी प्रकार से सभी कॉपियां चेक की जाती है | और सभी कॉपी के नंबरों को ऑनलाइन तरीके से ही चढ़ाया जाता है | देखा जाए तो बोर्ड खुद चाहता है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी पास हो | तो इसी को देखते हुए अगर किसी विद्यार्थी ने प्रश्न का उत्तर अपने मन से बना कर भी लिखा है परंतु उसे प्रश्न से संबंधित लिखा है तो विद्यार्थी को यहां पर उसे प्रश्न में नंबर दे दिए जाते हैं | अर्थात ऐसे विद्यार्थी स्वयं को पास मान सकते हैं | परंतु जिन विद्यार्थियों ने कुछ कॉपी में लिखा ही नहीं है | कॉफी एकदम खाली है, तो वह विद्यार्थी खुद को फेल मान सकते हैं |

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके रुक जाना नहीं की कॉपी देखें :-

👇👇👇👇

Click Here....

अगर विद्यार्थी रुक जाना नहीं मैं असफल होता है तो क्या होगा ?

10वीं और 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें लगता है कि हम रुक जाना नहीं परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो हम क्या करें तो बता दे कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए ओपन स्कूल बोर्ड की तरफ से साल में दो बार रुक जाने नहीं की परीक्षा ली जाती है जिसके अंतर्गत अगर विद्यार्थी पहली परीक्षा में असफल हो जाता है तो उसे एक और मौका दिया जाता है अपने नंबरों में सुधार करने का |  बता दे की पहली परीक्षा मैं और जून में नहीं जाती है | इसका रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाता है | इसी के साथ-साथ रुक जाना नहीं की दूसरी परीक्षा अगस्त सितंबर के महीने में ली जाती है | जिसका रिजल्ट अक्टूबर तक जारी कर दिया जाता है | रिजल्ट जारी करने में दिसंबर तक का समय भी लग जाता है | परंतु जब भी रिजल्ट जारी किया जाता है तो उसके एक दिन पहले विद्यार्थियों को सूचित कर बता दिया जाता है | अपने अंको में सुधार करने के लिए विद्यार्थियों को यहां पर रुक जाना नहीं परीक्षा के अंतर्गत 15 से 16 अवसर दिए जाते हैं | जिन अवसरों का प्रयोग करके वह अपने अंकों में सुधार कर सकते हैं | 

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा दसवीं और बारहवीं का रुक जाना नहीं 2024 का रिजल्ट चेक करें

👇👇👇👇

Click Here....

कोई टिप्पणी नहीं