Header Ads

Honey Gurjar Karate Class | Gwalior Sport Academy | Karate Guru Academy.

Honey Gurjar Karate Class | Gwalior Sport Academy | Karate Guru Academy

Honey Gurjar Karate Class:- 

कराते गुरु अकादमी 💁💁💁

कराते क्लास के बारे में - यह स्पोर्ट्स अकैडमी महिलाओं एवं बच्चों के लिए एक प्रशिक्षण का एक सुरक्षित संस्थान है  इस संस्थान में बच्चों महिलाएं एवं लड़को को कराते, मुथाई मार्शलार्ट, स्केटिंग योगा और जुंबा का प्रशिक्षण दिया जाता है यह अकादमी नेशनल, इंटरनेशनल कंपटीशन के लिए के लिए खिलाड़ी तैयार करती है ।  
इस संस्थान में बच्चों को प्रशिक्षण के साथ-साथ डिसिप्लिन और संस्कार भी सिखाए जाते हैं जिससे आगे आने वाले भविष्य में बच्चे एक सर्वगुण संपन्न  खिलाड़ी बने और देश का माता पिता का और समाज का नाम रौशन करे । और सरकार द्वारा खेल कोटे से आने वाली नौकरियों में अपने प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सके।

best gwalior sport academy

  -:अकादमी के बेनिफिट्स:-

1.  यह खेल संस्थान जिला स्तरीय राज स्तरीय राष्ट्रीय स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी को प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाता है ।
2.आप इस संस्थान से एक अच्छे और सफल खिलाड़ी बनकर ही संस्थान से बाहर निकलेंगे ।
3. इस संस्थान में बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान देता है जिससे बच्चा बिना मानसिक तनाव के अच्छा प्रदर्शन कर सके और आगे आने वाली समस्याओं का डटकर सामना कर सके ओर एक बेहतर खिलाड़ी के साथ-साथ बेहतर इंसान भी बन सके ।
4. इस संस्थान की फीस अन्य प्राइवेट संस्थानों से बहुत ही काम है जिसे मध्यवर्गी परिवार के बच्चे इसमें प्रशिक्षण ले सकते हैं और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं और अच्छे प्रदर्शन के साथ आगे आने वाले भविष्य में अच्छी जॉब भी प्राप्त कर  सके ।
5. यहां इस अकादमी में बच्चों को खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है और साथ ही हफ्ते में एक दिन जनरल नॉलेज की भी क्लास लगाई जाती है जो की सभी बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त रहती है।

best gwalior sport academy

विशेषताएं:-

1.इस संस्थान में 3 वर्ष की आयु से स्टुडेंट को लिया जाता है ।
2. एक वर्ष के अंदर खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजय करने के गारंटी के साथ प्रेक्टिस कराई जाती है ।
3. खिलाड़ी को प्रतियोगिता  में भी भाग जलाया जाता है। 
4. संस्थान में स्टूडेंट को जनरल नॉलेज भी दिखाई जाती है जो की आने वाले कंपटीशन में भी बच्चों को सहायता करती है।
5. यह संस्थान महिलाओं बच्चों एवं लड़कों के लिए भी एक सुरक्षित स्थान है यहां पर बच्चा खेल के साथ-साथ संस्कार भी सीखता है।
6. इस संस्थान में सभी सुविधाएं उपलब्ध है वॉशरूम पानी की व्यवस्था पंखे की व्यवस्था एवं सेफ्टी भी रखी जाती है। 
7. स्टूडेंट के प्रैक्टिस के लिए सभी इक्विपमेंट यहां मौजूद है प्रॉपर इक्विपमेंट सेफ्टी कार्ड के साथ स्टूडेंट को प्रैक्टिस कराई जाती है |

अकादमी का पता :-

गोल पहाड़िया पुलिस चौकी चौहान मॉल लश्कर ग्वालियर मध्य प्रदेश ।
Mobile Number:- 6269085498

कराटे क्लास ज्वाइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:-

👇👇👇👇👇

Click Here.... 

For ONLINE KARATE CLASSES:-

👇👇👇👇👇👇

Click Here.... 

कोई टिप्पणी नहीं