Header Ads

Mp Board 8th Supplementary Result Date 2023 | Class 8th Supplementary Result Date 2023.

Mp Board 8th Supplementary Result Date 2023 | Class 8th Supplementary Result Date 2023

Mp Board 8th Supplementary Result Update :-

एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 5वी और 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो कि मुख्य परीक्षा में असफल हो चुके थे | उन विद्यार्थियों की जून के महीने में सप्लीमेंट्री की परीक्षा ली गई थी  | तो इसके रिजल्ट को लेकर आज की इस पोस्ट में जो महत्वपूर्ण जानकारी है, उसके बारे में बताने वाले हैं  | की रिजल्ट तारीख को आने वाला है, कौन से विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास हो सकते हैं और किन विद्यार्थियों को यहां पर दोबारा से अपना उसी कक्षा में अध्ययन करना होगा | तो यदि आप शुरू से लेकर आखिर तक इस पोस्ट को बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर आपके दिमाग में जितने भी सवाल आते हैं उनके जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाले हैं | सप्लीमेंट्री की परीक्षा से पहले जो मुख्य परीक्षा कक्षा पांचवी और आठवीं की एक-साथ ली गई थी लगभग उसमें 75% ऐसे विद्यार्थी थे जो कि मुख्य परीक्षा में असफल हो चुके थे | बाकी के शेष जो विद्यार्थी रह गए थे, वह असफल या सप्लीमेंट्री परीक्षा के अंतर्गत रखा गया था | 

class 8th supplementary result date 2023 mp board

तो ऐसे विद्यार्थी जो कि कक्षा 5वी-8वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो उन सभी छात्रों को बताना चाहिए कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बोर्ड की तरफ से कोशिश यही रहेगी की 5वी और 8वीं का सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दें | पर इसकी कोई सटीक तिथि अभी तक बोर्ड की तरफ से बताई नहीं गई है | पर हां यहां तक है कि एमपी बोर्ड की तरफ से सप्लीमेंट्री का जो रिजल्ट है, वह इसी महीने तक जारी कर दिया जाएगा | जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जाएगा आपको मुख्य रूप से रिजल्ट की तारीख को लेकर क्लियर कर दिया जाएगा कि इस दिन आपका कक्षा 5वी और 8वीं का सप्लीमेंट्री का रिजल्ट आने वाला है | जिसे आप rskmp.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं | जिसमें आपको आपकी समग्र आईडी जाकर रोल नंबर और इसी के साथ साथ जानकारी के रूप में दर्शाया गया कैप्चा कोड दिए गए खाली स्थान में आपको भरना होगा | और ठीक सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप का रिजल्ट लोडिंग के साथ ही दिखाई देने लगेगा | 

जैसे ही आपका सप्लीमेंट्री का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके एक बार में आसानी से चेक कर पाएंगे :-
👇👇
CLICK HERE... {First Link}👈👈
👇👇
CLICK HERE... {Second Link}👈👈

क्या इस बार 5वी और 8वीं के सभी विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास किए जाएंगे ?

कक्षा 5वी और 8वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर बताना चाहिए कि अधिकतर विद्यार्थी यहां पर पास होने की संभावना बहुत ज्यादा बताई जा रही है | क्योंकि जहां पर विद्यार्थियों ने सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी थी वहां पर विद्यार्थियों का कहना है कि उनको नकल आदि की सामग्री वहां पर उपलब्ध करा दी गई थी | क्योंकि कोई नहीं चाहता कि छात्रों का भविष्य खराब हो | तो इसी कारण अधिकतर विद्यार्थियों का पेपर बहुत अच्छी तरह से हो पाया था | तो अब बहुत कम संभावना यहां पर रहती है कि विद्यार्थी कक्षा पांचवी और आठवीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा में  फेल किया जाए | भले ही आपका यहां पर रिजल्ट जारी होने में समय लग जाए पर कोशिश यही रहेगी कि पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों को यहां पर पास किया जाए | पर यहां पर में विद्यार्थियों से सीधा एक ही बात कहना चाहूंगा कि अगर विद्यार्थी ने नकल करी है तो वह यह मानकर चले कि वह फेल है, क्योंकि यहां पर तो आपको नकल मिल जाएगी पर जरूरी नहीं कि आगे की कक्षा में आपको इसी प्रकार से नकल आदि की सामग्री परीक्षा सेंटर पर उपलब्ध कराई जाए | 

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना कक्षा 5वी और कक्षा 8वी का रिजल्ट देखें :-

यदि आप भी कक्षा 8वी का रिजल्ट अपना देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से कक्षा 5वी और आठवीं का रिजल्ट देख पाएंगे 
👇👇👇👇

Step(1):- 

कोई विद्यार्थी कक्षा 5वी या फिर कक्षा 8वीं का अपने मोबाइल की मदद से रिजल्ट देखना चाहता तो सबसे पहले विद्यार्थियों करना क्या होगा अपने मोबाइल पर गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना होगा | गूगल क्रोम ब्राउजर पर विद्यार्थी को सर्च करना होगा rskmp.in सर्च करना होगा | 

Step (2):-

जैसे ही आप गूगल पर rskmp.in सर्च करेंगे तो गूगल के सबसे पहले ही नंबर पर आपको इसी नाम की वेबसाइट दिख जाएगी | तो आप को शुरू वाली लिंक पर क्लिक नहीं करना है | जिसके ऊपर लिखा रहता है rskmp.in |
उसी के नीचे आपको  Result ( Score Card, Class 5th ... बाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

Step(3):-

तो आप अगर Result ( Score Card, Class 5th ... बाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो क्लिक करते ही सीधा आपकी स्क्रीन पर समग्र आईडी और कैप्चा का ऑप्शन शो होने लगेगा | तो समग्र आईडी डालते ही और इसी के साथ साथ कैप्चर डालते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा | इस कंडीशन में आपका जब कैप्चा है वह आपका शो नहीं हो रहा है | तो आप एक बार गलत समग्र आईडी डालना होगी गलत कैप्चा डाल देना होगा | और सो वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही रॉन्ग समग्र आईडी दिखाएगा | परंतु फिर बाद में वहां पर आपको कैप्चा Show होने लगेगा | तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना कक्षा 5वी और कक्षा 8वीं का रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे |

अगर आप सीधा एक बार में अपना कक्षा 5वी या फिर कक्षा 8वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा एक बार में कक्षा 5वी या फिर कक्षा 8वीं का आसानी से रिजल्ट देख पाएंगे :
👇👇👇👇

Click Here...[ Direct Link ]

कोई टिप्पणी नहीं