Header Ads

Mp Board Retotalling Result 2023 Direct Link | Mp Board 12th Retotalling Result 2023 Link.

Mp Board Retotalling Result 2023 Direct Link | Mp Board 12th Retotalling Result 2023 Link

Mp Board Retotalling Result Update 2023:-

माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 25 मई को जारी कर दिया गया था परंतु यहां पर देखा जाए तो कुछ विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने सोचा था कि हमारे नंबर हमारी आशा के अनुसार आने चाहिए परंतु रिजल्ट आने के बाद उनके नंबर है कम रहे हैं | तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड की तरफ से Mp Board Retotalling 2023 के फॉर्म 26 तारीख से 8 जून के बीच भरे जा रहे थे | रिपोर्ट में पाया गया कि विद्यार्थियों के 10 से 20 नंबर कम मिले हैं | तो ऐसे विद्यार्थी जिन्हें वाकई कम नंबर मिले हैं | तो जब कॉपी की रिटोटलिंग की जाएगी तो अगर वाकई उसके नंबर पर बढ़ाना जरूरी होंगे तो उसके नंबर बढ़ा दिए जाएंगे | इसमें देखा जाए तो आपके नंबर कम नहीं होते हैं | जितने नंबर हैं उतने नंबर ही रिजल्ट के बाद दिखाई देने की संभावना अधिक रहती है क्योंकि रिटोटलिंग में पूरी कॉपी आपकी चेक नहीं होती है बस सिर्फ एग्जामिनर ने पहले कॉपी चेक करते समय आपको नंबर दिए रहते हैं उसका बस दोबारा से एक बार ठीक तरह से टोटल लगाया जाता है | अगर जांच में पाया जाता है कि वाकई विद्यार्थी का नंबरों का टोटल गलत लगा है, तो वहां पर विद्यार्थी के नंबर बढ़ा दिए जाते हैं |

Mp Board Retotalling Result 2023 Direct Link

बताया जाता है कि Mp Board Retotalling Result 2023 जिस तारीख को आपने इसका फॉर्म फिल अप करना है | तो उस तारीख के 10 दिन बाद सीधा आपका रिटोटलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है | परंतु यहां पर 10 दिन से ज्यादा ही हो चुके हैं और रिजल्ट आने का नाम ही नहीं ले रहा है | पहले बताया जा रहा था कि 20 June तक एमपी बोर्ड की तरफ से रिटोटलिंग का रिजल्ट किसी भी हालात में जारी कर दिया जाएगा | पर यहां पर 20 June हो गई और निकल भी चुकी है पर रिजल्ट आने का नामोनिशान नहीं है विद्यार्थी निरंतर अपना रिजल्ट देख रहे हैं उन्हें यहां पर Under Process छात्रों को दिखाई दे रहा है | बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल रूप से बताया नहीं गया है कि रिटोटलिंग का रिजल्ट इस तारीख को जारी कर दिया जाएगा | परंतु तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो और सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि 25 June को किसी भी हालत में एमपी बोर्ड की तरफ से रिटोटलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा | क्योंकि देखा जाए तो एमपी बोर्ड की तरफ से आपका मुख्य रिजल्ट 25 मई को जारी हुआ था | तो जो रिटोटलिंग की प्रक्रिया है वह पूरे 1 महीने चलती है तो इसी स्थिति को देखते हुए यदि आपका मुख्य रिजल्ट 25 May को जारी हुआ था तो आपका रिटोटलिंग का रिजल्ट 25 June को आ सकता है | जिसे आप mpbse.mponline.com या फिर HimalaySir.in ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे | 

कक्षा दसवीं का रिजल्ट लिंग का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
👇👇👇👇👇

Mp Board Retotalling Result Overview 2023 :-


Result Name -

Retotalling/Rechecking Result

Result Date -

25 June

Board Name -

Mp Board

Class ( Standard)-

12th

Form Last Date-

8 June (Expired)

Result Link-

mpbse.mponline.gov.in

Mp Board Retotalling Result 2023 कैसे देखें:-

कक्षा 12वीं के जितने भी विद्यार्थियों ने यहां पर रिटोटलिंग का फॉर्म भरा है तो वह अपना रिजल्ट मोबाइल की मदद से स्टेप बाय स्टेप कैसे देख पाएंगे | तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप कक्षा 12वीं का रिटोटलिंग का रिजल्ट सीधा एक बार में देख पाएंगे |
👇👇👇👇👇

Step (1):- 

कक्षा 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो अपना रिटोटलिंग का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वह सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउजर पर आकर Retotalling/Rechecking सर्च करना होगा | तो गूगल के पहले ही नंबर पर उनको सबसे पहले नंबर पर जो वेबसाइट दिखेगी उसी पर क्लिक कर देना है | जिसके ऊपर आपको

Retotaling / AnswerBook Status - - MPOnline Limited

 लिखा मिलेगा |  

Step(2):-

तो जैसे ही आप उस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आप वेबसाइट के सीधा मुख्य पेज पर आ जाएंगे | जिसमें सीधा आपको रिजल्ट देखने के लिए जानकारी सबमिट करना होगी | सबसे पहले आपको Application Type ,Roll Number, Exam Type, Pass Year और आखिर में कैप्चा कोड सबमिट कर देना होगा | जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं |

mp board retotalling result 2023 kaise dekhe

Step(3):- 

जानकारी सबमिट करने के बाद अगर आपका Under Process लिखाई आता है तो आप समझ जाइए कि आपकी जो कॉपी है उसकी यहां पर दोबारा से चेकिंग की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है | ठीक और आपका No Change लिखाई आता है तो आप समझ जाइए की कॉपी चेकिंग के बाद आपके पहले जितने नंबर थे कॉपी चेक करने के बाद उतने की उतने ही नंबर आपको मिले हैं | अर्थात आपके नंबर में कोई परिवर्तन नहीं आया है | अगर इसी के साथ साथ Change दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि रिटोटलिंग के बाद आपके जो नंबर है वह वाकई बड़े हैं |

डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप कक्षा 12वीं का रिटोटलिंग का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा एक बार में रिजल्ट देख सकते हैं :-
👇👇👇👇

कोई टिप्पणी नहीं