Header Ads

Mp Board 10th Social Science Question Paper 2023 | Class 10th Social Science Final Paper 2023 Mp Board

Mp Board 10th Social Science Question Paper 2023 | Class 10th Social Science Final Paper 2023 Mp Board

Mp Board 10th Social Science Question Paper 2023:

1 मार्च से एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं की फाइनल बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है | जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया है | एमपी बोर्ड की तरफ से पहले ही सैंपल पेपर,ब्लूप्रिंट,सिलेबस, प्रश्न बैंक और अन्य पठन सामग्री अपनी ऑफिसियल वेबसाइट (Mpbse.nic.in) पर जारी कर दी है | 


class 10th social science paper 2023 mp board

परंतु परीक्षा के अंतिम समय विद्यार्थियों के हित के लिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जो कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का वार्षिक पेपर होने जा रहा है उसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना बता रहे हैं इसके लिए पहले आपको नीचे दिए गए पेपर को बिल्कुल ध्यान पूर्वक एक बार पढ़ लेना होगा | पढ़ने के बाद उसके नीचे उस पेपर का पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है 👇👇👇👇👇 


               मध्यप्रदेश बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023
                    विषय- सामाजिक विज्ञान
 समय 3 घंटे          कक्षा- दसवीं          पूर्णांक - 75


निर्देश -

1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

2. प्रश्नों के लिए आंवटित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं। 

3. प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है. प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर 01 अंक अंकित है। 

4. प्रश्न क्रमांक 06 से 15 तक 02 अंक का है, शब्द सीमा अधिकतम 30 निर्धारित है। 

5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक के लिए 03 अंक निर्धारित है। शब्द सीमा अधिकतम 75 निर्धारित है। 

6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक के लिए 04 अंक निर्धारित है. शब्द सीमा अधिकतम 120 निर्धारित है।

7. मानचित्र प्रश्न ब्लूप्रिंट में दी गई भूगोल की ईकाई एवं विषय वस्तु अनुसार ही मानचित्र अंकन हेतु प्रश्न हैं। -


प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिये ?


(i) भारत में शुद्ध बोये गए 80% क्षेत्र है -


a) उ.प्र. बिहार 


b) म.प्र. महाराष्ट्र


c) पंजाब, हरियाणा.


(d) तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश


(ii) एक ऐले समतुल्य है


(a) 55.1 CM फ्रेकफर्ट


(b) 65.6 CM


c) 54.7 CM न्यूरेबर्ग 


d) 53.5 CM 


(iii) श्रीलंका के जातीय समुदाय में सर्वाधिक है


(a) श्री लंकाई तमिल 


(b) भारतवंशी तमिल


c) सिंहाली


(d) मुसलमान 


(iv) सर्वाधिक बाल, स्त्री-पुरुष अनुपात वाला राज्य है-


a) उ.प्र. 


(b) म.प्र.


c) कर्नाटक


(d) मेघालय


(v) ऋण के औपचारिक स्त्रोतों में शामिल नहीं है 


(a) सहकारी बैंक


(b) सहकारी समिति


c) नियोक्ता


(d) रिजर्व बैंक


(vi) COPRA से क्या अभिप्राय है 


a) खाद्य सुरक्षा अधिनियम - 2013


b) मानवाधिकार सुरक्षा अधिनियम - 1993


c) अनैतिक दूर्व्यापार अधिनियम -1956


(d) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम - 1986



प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये.


(i) 'संयुक्त वन प्रबंधन सर्वप्रथम ……..राज्य में लागू किया गया।


(ii) हथियार बंद अदिवासी संघर्ष……..में समाप्त हुआ। 


(iii) बी.एम.आई……… का मापक है।


(iv) राइट टू इनफॉरमेशन कानून भारत में …….. में लागू किया गया।


(v) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में…...भाषाओं को रखा गया है। 

(vi) मैग्नेराइट लौह अयस्क में लोहांश…….प्रतिशत होता है।


(vii) यंगयूरोप की स्थापना………...में हुई थी।



प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइये -


(i) जेम्स हर ग्रीन्स      -       अ) टॉमी स्मिथ


(ii) सिटी फोर्ट एरिया    -       ब) बांगरी मथाई


(iii) एफो अमेरिकी       -      स) इल्तुतमिश


(iv) बहु राष्ट्रीय कंपनी    -      द) स्विनिंग जेनी


(v) ग्रीन बेल्ट मूमेंट       -        इ) लंबी संकीर्ण सुरंग


(vi) रैट होल               -       फ) नाइकी



प्रश्न 4 एक वाक्य में उत्तर दीजिये


(i) प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन कब और कहाँ आयोजित किया गया ? 


(ii) किसी भी धर्म को राजकीय धर्म के रूप में अंगीकार नहीं करना क्या कहलाता है ?


(iii) 1998 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल का नाम लिखिए। 


(iv) सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक विभाजन का आधार क्या है ?

(v) सन् 1813 में फ्रांस से लौटते हुए नेपोलियन को किस रूप में दर्शाया गया है।


(vi) 19वी सदी के अंत में अफ्रीका के सबसे बड़े औपनिवेशिक क्षेत्र का नाम बताइये।


(vii) 1764 मे कताई प्रक्रिया में उपयोगी मशीन कौन सी थी?



प्रश्न 5 सत्य / असत्य बतलाइये -


(i) अंडमानी टीलजाति प्राकृतिक व भौगोलिक सीमाओं के समान्य क्षेत्रों में पायी जाती है। 


(ii) सरदार सरोवर बांध परियोजना से गुजरात में 173 गांव व 9490 कस्बे लाभान्वित हुये।


(ii) ब्रिटेन में भू-स्वामियों के दबाव में सरकार ने 'कार्न लॉ' लागू किया।


(iv) देश में सरकार विरोधी समूहों की हिंसक लड़ाई, युद्ध के समान स्थिति "शीतयुद्ध" कहलाती है। 


(v) जन संघर्ष को लोकतंत्र का दूसरा आंदोलन कहा जाता है।


(vi) भारतीय अर्थव्यवस्था को मुख्यतः चार क्षेत्रकों में विभाजित किया गया है।


नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें 👇👇👇👇👇




प्रश्न 6. हयूमस किसे कहते है।


अथवा


मृदा संरक्षण के दो उपाय लिखिये।


प्रश्न 7. UNCED से आप क्या समझते है ? इसका मुख्य उद्देश्य बताइये।


अथवा


नवीकरण व अनवीकरण संसाधन किसे कहते है ?


प्रश्न 8. सुभेद्य जातियों से क्या आशय है ।


अथवा


'प्रोजेक्ट टाइगर' परियोजना की दो विशेषताएँ लिखियें ।


प्रश्न 9. वन्य जीव संरक्षण के दो उपाय बताइये ।


अथवा


जैवविविधता को कम करने वाले दो मुख्य कारणों को लिखिए।


प्रश्न 10. रोपण कृषि की दो विशेषताएँ लिखिए ।


अथवा


झूम कृषि से क्या तात्पर्य है।


प्रश्न 11. भारत की एक खाद्य फसल व उसकी दो अनुकूल भौगोलिक दशायें लिखिए । 


अथवा


भारत को एक अखाद्य फसल व उसकी दो अनुकूल भौगोलिक दशायें लिखिए


प्रश्न 12. 1850 के दशक में भारतीय बुनकरों के समक्ष आयी कोई दो चुनौतियों बताइये।


अथवा 


भारत में स्थित कोई दो वृहत औद्योगिक क्षेत्रों के नाम लिखिए।


प्रश्न 13. एफ्रो अमेरिकी शब्द से क्या तात्पर्य है ।


अथवा


'अश्वेत शक्ति आंदोलन को समझाइयें


पश्न 14. वैश्वीकरण को समझाइये।


अथवा


उदारीकरण से क्या तात्पर्य हैं।


प्रश्न 15. सूरत बंदरगाह के 18वी सदी के अंत तक हाशिये पर पहुँचने के कारण लिखिये। 


अथवा


लंदन को 17वी शताब्दी में फिनिशिंग सेंटर क्यों कहाँ जाता था ?



प्रश्न 16. ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोतों का वर्णन कीजियें । 


अथवा


ऊर्जा संसाधन का संरक्षण क्यों आवश्यक है ? समझाइए


प्रश्न 17. गांधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया समझाये ?


अथवा


प्रथम विश्व युद्ध का राष्ट्रीय आंदोलनों पर क्या प्रभाव पड़ा लिखिए।


प्रश्न 18. समाजिक विभाजन की राजनीति का परिणाम किन आयामों पर निर्भर होता है । 


अथवा 


समाजिक अंतर कब और कैसे सामाजिक विभाजनों का रूप ले लेते है समझाइये।


प्रश्न 19. कर्जदार को ऋण लेते समय किन समस्याओं का समना करना पड़ता है ? समझाइयें ।


अथवा 


बैंक ऋण देने में असमर्थता व्यक्त करता है। उक्त कथन स्पष्ट कीजिए।


प्रश्न 20. उपभोक्ता जागरूकता के महत्व को समझाइये ।


अथवा


जागरूक उपभोक्ता स्थानीय बाजार जाने पर अपने कौन-कौन से कर्तव्यों का पालन करेगा। 




प्रश्न 21. असयोग आंदोलन का कारण और परिणाम लिखिए।


अथवा


सविनय अवज्ञा आंदोलन को विस्तार पूर्वक समझाइये |


प्रश्न 22. दबाव समूह और राजनीतिक दल में क्या अंतर है ?


अथवा


राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य लिखिए।


प्रश्न 23. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिये -


अ. एशियाई सिंह का प्राकृतिक निवास क्षेत्र


ब. झारिया कोयला क्षेत्र


स. कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान


द. सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य


अथवा


अ. कर्क रेखा


ब. कच्छ की खाड़ी


स. सुन्दर वन डेल्टा


द. अरब सागर

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें 👇👇👇👇👇

                      Mp Board Final Question Paper 2023
                               Subject - So. Science
Time - 3 hours             Class - 10th            M.M - 75

Instructions :-

(i) All questions are compulsory.
(ii) Questions 01 to 05 are objective type questions carrying 32 marks.
(iii) Internal options are given in Questions from 6 to 23 each.
(iv) Questions No. 6 to 15 carry 2 marks each. Answer should be given in
about 30 words.
(v) Question No. 16 to 19 carry 3 marks each and answer should be given
in about 75 words.
(vi) Question No. 20 to 23 carry 4 marks each and answer should be given
in about 120 words.
(vii) Question No. 20 should be Indicated on the outline map of India as
directed.


Choose the correct option.

(A) Which one of the following type of resource is Iron-ore,
(i) Renewable (ii) Flow
(iii) Biotic (iv) Non renewable

(B) Which one of the following is the main cause of land degradation in
Punjab
(i) Intensive Cultivation (ii) Over Irrigation
(iii) Deforestation (iv) Overgrazing

(C) Which of the following is a Rabi Crop
(i) Rice (ii) Millets
(iv) Gram (iv) Cotton

(D) Which one of the following Industries uses Limestone as a raw
material
(i) Aluminium (ii) Plastic
(iii) Cement (iv) Automobile

(E) Which one of the following is the most Important mode of
transportation in our country.
(i) Pipeline (ii) Railways
(iii) Roadways (iv) Airways

(F) Which State is the largest producer of iron-ore,
(i) Odisha (ii) Karnataka
(iii) Chattisgarh (iv) Jharkhand


Fill in the blanks :

(A) ........................... is Gujrat's natural habitat for lions in India.
(B) Napoleon Bonaparte was defeated in the battle in..................... .
(C) "Do or Die" slogan was given by ...........................
(D) ........................... rule in India.
(E) Leader of South Africa who opposed apartheid policy ........................
(F) Industrial revolution was first started in ........................
(G) An extraordinary popular movement was started in Nepal in ...................


Answer in one word or sentence :

(A) Napoleon Bonaparte was related to which country?
(B) Write the full name of IMF ?
(C) Who was Martin Loother ?
(D) In which Century did the printing press first come to India ?
(E) On which river is the Hirakund Dam built ?
(F) Which port is located on the Gujrat coast ?
(G) When did the consumer protection Act come into force ?


Write True or False :

(A) The vegetation which is not Indian in origin is called indigenous
vegetation. ( )
(B) Sinhala language has been declared as the official language in Sri Lanka.
( )
(C) One party system is prevailing in India. ( )
(D) Coalition government started in India in 1990. ( )
(E) Branches of christianity is devided into catholic and protestant in two
parts. ( )
(F) Migration from City to village leads to urbanization. ( )


Match the following :

      (A)                     (B)
(i) Democracy - Kerla
(ii) South Africa - Three
(iii) Fully literate state - Rule of many
(iv) Sector of economy - Nelson Mondela
(v) Modern form of money - Computer
(vi) Information and communication
technology - Currency

6-  What do you mean by resource? (2)

or 

Write any two soils found in India.

7-  What is a Reserved forest? (2)

Or

What is biodiversity?

8- Why Jute is called Golden Fibre. (2)

Or

Write name of two Kharif crops.

9- Who were Jobbers? (2)

Or

What is meant by Industrial Revolution.

10- Who was Gutenberg? (2)

Or

What is meant by Almanacs.

11-  What was the Black power movement. (2)

Or

What is meant by Afro-American.

12- What is meant by economic developement.(2)

Or

On what does economic development depend.

13- What is meant by barter system.(2)

Or

Who makes the decision in the self help group.

14- What is globalisation.(2)

Or

What is meant by foreign trade.

15- Write two ways to avoid consumer exploition. (2)

Or

What is meant by Right To Information.

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें 👇👇👇👇👇




16- What is the difference between ferrous and non-ferrous metals. (any three)
(3)

Or

Write the different between metallic and non-metallic minerals. (any three)

17-What is Industrials pollution. (3)

Or

What is the contribution of the Industries in the National Economy?

18- Why did India's Industrial Production increase during the first World War? (3)

Or

Why were the Gumasta's appointed by East India Company to monitor Indian
weavers?

19-What is a National political party? (3)

Or

What are the challenges faced by political parties?


20-  Show the following on the Map of the India. (4)

(i) Raniganj (ii) Tarapur (iii) Ankleshwar (iv) Rawatbhata.

Or

Show the following on the Map of the India.

(i) Vijaypur (ii) Amarkantak (iii) Mumbai High (iv) Bokaro

21- Explain jaliyanwala bag massacre in detail. (4)

Or

Describe the civil Disobedience Movement in detail?


Define democracy and describe the democratic economic achievments? (4)

Or

What is meant by dignity and freedom of citizens?

23-  What is meant by standardization of goods? Describe the standarization of
various products. (4)

Or

What is the Consumer awareness? Why do we need it.


नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें 👇👇👇👇👇


👇👇यहाँ नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप एमपी बोर्ड कक्षा 10 के अन्य सभी विषयो के माॅडल पेपर का pdf डाउनलोड कर सकते है 👇👇






कोई टिप्पणी नहीं