Header Ads

SSC GD constable exam 2021 | SSC GD notification 2021 pdf download | SSC GD Constable Online form 2021.

SSC GD Constable Exam 2021 -

जैसा कि देखा जाए तो एसएससी जीडी का हाल ही नोटिफिकेशन जारी किया गया है | देखा जाए तो यहां पर 25,000 से ज्यादा बंपर भर्तियां विद्यार्थियों के लिए निकाली गई है | जैसा कि यहां देखा जाए तो 25, 271 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है | जैसा कि यहां देखा जाए तो इनमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 22, 424 और महिला कॉन्स्टेबल के 2847 पद है | जो विद्यार्थी इच्छुक हैं और इसके लिए योग्य हैं वह उम्मीदवार ssc.nic.in
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | 
यहां पर देखा जाए तो जो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है वह 31 अगस्त 2021 है |

SSD GD Constable Online Form 2021 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें :-


ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है | और चालान से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख़ 7 सितम्बर है | 
यहां पर देखा जाए तो इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी को दसवीं पास होना आवश्यक है | अर्थात विद्यार्थी की योग्यता 10वीं पास होना चाहिए | 


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

देखा जाए तो यहां पर आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक विद्यार्थियों की होना अनिवार्य है | आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी | यानी यहां पर देखा जाए तो वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद में ना हुआ हो | यहां पर देखा जाए तो जो विद्यार्थी SC/ST वर्ग के है उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC वर्ग के विद्यार्थी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी | 

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम और लंबाई :-


पुरुष उम्मीदबार :- 170 CM

महिला उम्मीदवार :- 157 CM

सीना :-
पुरुष उम्मीदबार :- 80 CM ( फुलाकर - 85 CM )
वेतन :- 
पेय लेबल - 3 ( 21700 - 69100 रुपये )

ssc gd ka notification download kare:-

शारीरिक दक्षता परीक्षा :-

पुरुष उम्मीदवार को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी | इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 km की भी दौड़ लगानी होगी | 
आखिर में फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा | 

SSC GD Constable Notification 2021:-

Important Dates :-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि :-
17 जुलाई . 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :-
31 अगस्त  ( रात 11.30 बजे ).
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख :- 2 सितम्बर ( रात 11.30 बजे )
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख :- 4 सितम्बर ( रात 11.30 बजे )
चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख :- 7 सितम्बर. 

जैसा की यह देखा जाए तो यह प्रक्रिया टियर-1 परीक्षा के लिए है |

आवेदक फीस :-

अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपए की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी | महिला उम्मीदवारों व SC/ST उम्मीदवारों को इस फीस से छूट मिलेगी | फीस एसबीआई चालान / एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है | 


यू करें आवेदन :-

जो व्यक्ति योग्य है व इच्छुक उम्मीदवार हैं तो वह ssconline.nic पर जाकर ऑनलाइन 
आवेदन कर सकते है | 

SSC GD का सिलेबस डाउनलोड करें :-


कोई टिप्पणी नहीं