Header Ads

12th ka application number kaise pta kare 2021 | 12th ka application number kaise nikale 2021 | 12वी का एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करें?

बारहवीं का एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करें 2021 :-


जैसा कि देखा जाए तो मध्य प्रदेश कक्षा बारहवीं  का रिजल्ट देखने के लिए Application number की अति आवश्यकता होती है सभी विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपना कक्षा बारहवीं का रिजल्ट देख पाते हैं | तो जैसा कि सबसे पहलेे कक्षा 12वी के विद्यार्थियोंं को अपना Application Number पता करने के लिए Enrollment Number पता होना अति आवश्य है | तब जाकर वह अपनाApplication Number पता कर पाएंगे | जैसाकि Enrollment नंबर 10th की मार्कशीट पर लिखा होता है या फिर आप स्कूल से पता कर सकते है | माना जाता है कि जैसा कि देखा जाए जो विद्यार्थी रेगुलर होतेे है उन्हीं का एप्लीकेशन नंबर होता है, प्राइवेट विद्यार्थियों का नहीं |
तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अपने मोबाइल की मदद से Application Number पता करना बताएंगे :-

12th result check kare:-

click here.....


कक्षा 12वी का एप्लीकेशन नंबर पता करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:-


1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर आकर Mpbse mponline यह सर्च करना होगा | तो  जैसा कि आपको स्क्रीन पर कुछ इस तरह की वेबसाइट दिखेगी जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं, तो आपको उसी वेबसाइट पर Click करना होगा :-

12th roll number kaise nikale 2021.

2. तो जैसे ही आप उस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन बॉक्स नजर आएंगे जिसमें आपको रेड कलर का जो बॉक्स नजर आएगा ठीक उस पर आपको क्लिक करना होगा जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं :-

12th ka application number kaise pta karen 2021

3. जैसे ही आप रेड कलर वाले बॉक्स पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज नजर आएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं | तो ठीक उस पेज पर आपको Nominal checklist का आपको ऑप्शन दिखेगा | तो ठीक उसी ऑप्शन पर आपको Click करना होगा | 

12th ka application number kaise pta kare 2021

4. जैसे ही आप Nominal Checklist 
 के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज नजर आएगा जिसमें आपको अपनी डिटेल सबमिट करना होगी :-

12th ka application number kaise nikale 2021.

5. डिटेल सबमिट करने के बाद गेट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तो ठीक आपको  कुछ इस तरह का पेज ओपन होता हुआ नजर आएगा | जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं जिसमें आपके एनरोलमेंट नंबर के ऊपर ठीक आपका Application Number दिया होगा |

12th ka application number kaise nikale 2021.


मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा बारहवीं के जो विद्यार्थी हैं उन्हें डायरेक्ट अपना एप्लीकेशन नंबर पता करना है तो वह नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना आसानी से Application number पता कर पाएंगे :-


12th का रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर पता करें :-

Mp board 12th Application Number पता करें:-








कोई टिप्पणी नहीं